गौमांस के साथ तीन आरोपियों को धनोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार. आज दिन मंगलवार 26 अगस्त को धनोरा पुलिस ने धनोरा थाना क्षेत्र के गुधान ग्राम से देर रात को तीन लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से 72 किलो गौमांस और एक लोहे की कुल्हाड़ी जप्त की गई है. इस मामले में आरोपी कविलाल सैयाम. रूपलाल इनवाती सवितलाल परते को गिरफ्तार कर शाम 4:00 बजे न्यायालय में पेश किया है.