अलीराजपुर नगर की सामाजिक संस्था तंज़ीम नुरे इस्लाम जमात खिदमत जल्सा कमेटी द्वारा पवित्र तीर्थ उमराह यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का स्वगात किया। ज्ल्सा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी ने बताया शुक्रवार शाम 7:00 बजे रानू मेरेज गार्डन में समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ज्ल्सा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।