प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर में विराजमान गणेश जी का गुरुवार लगभग 7:00 बजे भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान आश्रम संचालिका बीके ज्योति बहिन ने गणेश जी के गुणों का वर्णन करते हुए कहा।कि गणेश जी द्वारा सद्गुणो को धारण करने एवं अवगुणों को बाहर निकालने की सीख मिलती है। एवं हर शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।