ललमटिया थाना प्रभारी राजीव रंजन का विदाई समारोह गुरुवार को भावुक माहौल में सम्पन्न हुआ। उनका तबादला पंजवारा थाना में कर दिया गया है। उनकी जगह दीपक पासवान ने ललमटिया थाना का प्रभार ग्रहण किया। इस मौके पर दोनों अधिकारियों का बुके माला और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।