खबर बगहा के रामनगर से है जहाँ प्रखंड के खैरहनी गांव में बाघ ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद बाघ ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया, जिसका वीडियो मंगलवार सुबह 11 बजें से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है क़ी बाघ के चुगल से अपने साथी को छुड़ाने के लिए बाघ को लाठी डंडा के सहारे बचाने क़ी प्रयास कर रहे है, जिसके बाद अपने साथी को बाघ के चुगल से