मंगलवार को क्षेत्र के दो गॉंवों में बिजली गिरने से दो महिला व एक बालक घायल हो गया है। डॉ रवेंद्र ने बताया कि दोपहर को सीएससी में बडागांव गाँव निवासी महिला रामपति पत्नी रघुवीर कुशवाह उम्र 50 साल और अमरेश पुत्र पप्पू कुशवाह उम्र 10 साल आए, जो आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए हैं। महिला की स्थित अस्थिर होने के कारण हायरसेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया है। साथ ही