मंगलवार के सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा की मोहल्ला मिलकियान में रास्ते में खड़ी बाइक हटाने के लिए कार सवार को कहना महंगा पड़ गया।कार सवार जीशान के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ।जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।