आज सोमवार दोपहर 12 बजे कालीमठ घाटी के शीर्ष पर चौरा नामक सिद्धपीठ पर विराजमान भगवती चामुण्डा देवी की प्रथम चरण की दिवारा यात्रा 15 वर्षो बाद शुरू हो गई है। दिवारा यात्रा के आयोजन से कालीमठ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ तथा प्रथम चरण की दिवारा के दौरान भगवती चामुण्डा देवी केदारनाथ धाम सहित केदार घाटी के तीर्थ व गांवो का भ्रमण कर श्रद्धालुओ को आशीर्वाद दिया।