सामान्य वनमंडल एवं सतपुड़ा के जंगलों से अवैध सागौन कटाई को रोकने के लिए 'ऑपरेशन माफिया' शुरू किया है।DFO मयंक गुर्जर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को देर रात तक अभियान चलाया जिसमें इटारसी और केसला में कार्रवाई की।शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे DFO ने बताया कि न्यास कॉलोनी गुजराती भवन के पास शिवम् फर्नीचर से 52 सागौन दरवाजे और कटर जप्त किया गया।