बरवाला खंड की ग्राम पंचायत भरौली, टपरिया और मानक टबरा में मनरेगा के तहत चल रहे एवं पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकपाल मनरेगा रामफल श्योकंद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भरौली में अमृत सरोवर के कार्य का मौके पर जायजा लिया गया। इस दौरान एनएमएमएस ऐप से ऑनलाइन लगाई गई हाजिरी का मिलान कार्यस्थल के ई-मस्टरोल से किया गया, जोकि सही पाया गया।