कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल सुकमा में दंत चिकित्सक सेवाओं को और सशक्त करते हुए अब RCT रूट केनाल ट्रीटमेंट की निःशुल्क सुविधा प्रारंभ की गई, जिले के मरीजों को दांतों की गंभीर समस्या के लिए जगदलपुर या मलकानगिरी जाना पड़ता था, डॉ हर्षिता वर्मा की नियुक्ति के बाद यह सेवा सुकमा के ही प्रारंभ हुई।