हम आपको बता दें कि आज दिनांक 8 मई 2025 शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार सरगुजा जिले के लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सखौली में दल से बिछड़ हुआ एक हाथी गांव के नजदीक पहुंचा। जहां ग्रामीणों के खदेड़ने से हाथी हुआ आक्रोशित। जहां हाथी को खदेड़ने के लिए बेहद करीब पहुंच रहे ग्रामीण। वन विभाग की टीम मौजूद नहीं रहने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।