SHOधानेपुर ने मंगलवार दोपहर 2 बजे गणेशउत्सव को लेकर पीसकमेटी की बैठक आयोजित किया है, प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मानने को कहा है, इस दौरान दोनोंसमुदाय के संभ्रांत लोगों के साथ बीट दरोगाओं आरक्षी मौजूद थे,SP विनीतजयसवाल के निर्देशन में थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी।