डीएसपी सन्दीप शर्मा ने आज रविवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए हुए कहा कि जब अर्की पुलिस बातल घाटी में नाके पर थी, तब उन्होंने कुनिहार की ओर से आ रही एक टेपरेरी नंबर गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी की चेकिंग में उसके डैशबोर्ड से 2.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसको लेकर गाड़ी चालक तेजेश्वर ठाकुर गांव बपडोन तहसील अर्की के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।