राजसमंद के ढोलिया की भागल में बिजली विभाग की लापरवाही: जर्जर तारों से गाय की मौत, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख। राजसमंद जिले के उथनोल ग्राम पंचायत के ढोलिया की भागल गांव में एक दुखद घटना में, एक गाय की मृत्यु हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के कारण, आस-पास के घरों में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जलकर राख हो गए।