अंजड़ में सोमवार को दोपहर एक बगैर डिग्री धारी डॉक्टर का क्लिनिक सील किया गया है। CMHO डॉ सुरेखा जमरे के अंजड़ दौरे पर बिना डिग्री के डॉक्टर द्वारा मरीजो का इलाज करते पाए जाने पर स्लाइन व एलोपैथी दवाइयों से इलाज करते पाए जाने के बाद अधिकारियों के द्वारा यह कार्यवाही की गई है दरअसल लगातार शिकायत के बाद हुई कार्यवाही में तहसीलदार भुपेंद्र भीड़ें व अन्य मौजूद रहे।