निघासन तहसील क्षेत्र ने मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए यहां की मस्जिदों के इमामों ने नमाज के बाद लोगों से राहत सामग्री जुटाने की अपील की। अपील का असर ऐसा हुआ कि मुस्लिम समाज तुरंत आगे आया और खाने-पीने का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल से लेकर तिरपाल तक एकत्र करना शुरू कर दिया।