निंबाहेड़ा उपखंड के कनेरा घाटा क्षेत्र स्थित लूणखंदा गांव में ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। धाकड़ समाज सराय में हुए शिविर का शुभारंभ वैद्या मेघा शर्मा और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया। शिविर में 16 गांवों से पहुंचे करीब 382 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।