फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर गांव में सोमवार की शाम 4 बजे बरसात के कारण अचानक कच्ची दीवार ढह गई। जिसके मलबे में मैकी देवी उम्र लगभग 95 वर्ष पत्नी स्वर्गीय संपती प्रसाद दब गई। गंभीर हालत में सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।