बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र को पहले अपहरण किया उसके बाद छात्र की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव की है। बताया जा रहा है शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास ही एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मकई के खेत में पड़ा मिला।