श्योपुर। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान बैंक खाते से पैसे निकाले जाने के आरोप के मामले में तहसीलदार मनीषा मिश्रा को निर्देश दिये गये कि जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। जनसुनवाई के दौरान कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए।