बलियापुर के पलानी क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या की जानकारी मिलते ही विधायक चंद्रदेव महतो रविवार को पलानी गाँव रविवार की दोपहर 3:00 बजे पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया। रेलवे द्वारा पलानी के वेदमा कुली, मोहुलटांड़, मंडल टोला, शहर धार और हुचुक टांड़ की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिए जाने से ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।