हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अश्विन नवरात्रे की अष्टमी के दिन कुरुक्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना की है। अहम पहलू यह है कि मां भद्रकाली मंदिर के पीठाधीश पंडित सतपाल महाराज ने परम्परा अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से पूजा अर्चना करवाई।