पिपलिया मारू गांव मे विद्युत समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने विद्युत वितरण कंपनी संभागीय कार्यालय आलोट पर शनिवार दोपहर ज्ञापन सौपा,किसानों द्वारा ज्ञापन में मांग की है की पिपलिया मारु गांव में अभी हनुमंतिया से विद्युत सप्लाई मिल रही है जो गांव से 15 कि,मी, दूर है जिसे परिवर्तन कर 1 किलोमीटर पास बने ग्राम रणायरा मे नए ग्रिड से विद्युत सप्लाई को जोड़ा जाए।