जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को जन कल्याण की योजनाओं विशेषकर यूसीसी एवं जल जीवन मिशन की अपने स्तर से नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन व गैस गोदामों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।