कुशीनगर जिले में पुलिस का ऑपरेशन मजनू लगातार सुर्खियों में है। जिले के इंटर कॉलेज और स्कूलों के गेट पर खड़े होकर छात्राओं से छेड़खानी करने वाले युवकों की अब खैर नहीं। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कॉलेज गेट पर खड़े मजनुओं को पकड़कर पुलिस ऐसा सबक सिखा रही है कि वे दोबारा ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे।