जिलाधिकारी बांदा जे0रीभा ने बांदा के तहसील पैलानी के संभावित बाढ़ प्रभावित ग्रामों सिंधन कलां नरी महबरा गलौली आदि का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किएं हैं।