मेरठ के कैंट स्थित सदर थाना बाजार के जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को हंगामा हो गया। यहां प्रबंध समिति के विवाद में जनप्रतिनिधियों के साथ बदत्तमीजी हो गई। मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान रखा गया था। मंदिर में बलदेव छठ का आयोजन चल रहा था। समारोह में भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज दोनों पहुंचे थे।