महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा ने सोमवार शाम को एक डस्ट लदा ओवर लोड ट्रैक्टर जब्त किया है. जानकारी के अनुसार सीओ संजय कुमार सिन्हा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेशपुर भगत सिंह चौक के समीप एक ओवर लोड डस्ट लदा ट्रैक्टर संख्या जेएच 18 के 2837 को रोक कर कागजात की मांग की गई. जहां चालक के द्वारा किसी भी तरह काआ कोई भी कागजात प्रस्तुत नही की गई.