नंदगंज थाना-क्षेत्र स्थित धरवाँ गाँव में सोमवार की देर रात किसी समय धान की सिंचाई के लिए पंपिंग सेट चालू करने गए 41 वर्षीय किसान अनूप कुमार पुत्र कपिलदेव बिंद की विद्युत करंट लगने से हृदयविदारक मृत्यु हो गई। परिजन सुबह जब पम्पिंग सेट पर अनूप को जगाने गये तब उन्हें घटना का पता चला। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।