तारानगर विधानसभा एवं राजगढ तहसील के एक गांव से 25 दिनों से लापता चल रही नाबालिक बालिका को सादुलपुर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर को पुलिस अधिकारियों को मिलकर कर नाबालिग बालिका को बरामद करने की मांग की थी। जिस पर एएसपी किशोरीलाल व राजेश कुमार सिहाग सीआई ने टीम बनाकर जल्द से जल्द बालिका को दस्तयाब करने का आश्ववासन दिया था।