बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत मानुषमुड़िया गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को सुबह 11 बजे एक कच्चा मकान ढह गया। यह मकान मीरा रानी जाना का था। मीरा रानी ने बताया कि घटना के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। यदि दीवार गिरते समय परिवार का कोई सदस्य अंदर होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।