आज दिनांक 5 सितंबर को 4:00 बजे मौहल्ला हलवाईयान स्थित मदरसे से एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें उलेमा इकराम और क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शुक्रवार को मौहल्ला हलवाईयान स्थित मदरसा एहले सुन्नत तालीमुल मुस्लिमीन से सुबह नौ बजे हजरत मुहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) यौमे विलादत पर आयोजित भव्य जुलूस निकाला गया।