बालोद जिले में दो दिनों तक हड़कंप मचाने वाला दंतैल हाथी अब धमतरी जिले में प्रवेश कर चुका है। वन विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह दल्लीराजहरा रेंज से बालोद जिले में दाखिल हुआ यह हाथी डौंडी से होते हुए बालोद रेंज के जंगलों में पहुंचा और फिर गुरुर रेंज से गुजरते हुए आखिरकार धमतरी जा पहुंचा। हाथी के जिले की सीमा पार करते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।