हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत अंतर्गत हेशकुदार गांव में बिना अनुमति अवैध क्रशर महीनों से संचालित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्रशर से उड़ती धूल और शोर से उनका जीना मुश्किल हो गया है, खेत बर्बाद हो रहे हैं और सड़कें टूट गई हैं।लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन चुप है।