राजगीर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैदान में रविवार की दोपहर 3:00 बजे खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने जापान को 3-2 से हराकर एशिया हीरो कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।मैच में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे, जबकि जापान की टीम केवल दो गोल ही कर सकी। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर अपने दबदबे को बरकरार रखा।