प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश से राहत है लेकिन अधिकांश इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.