हनुमानगढ़ जिले के पल्लू में पुलिस ने हनुमानगढ़ सरदारशहर मेगा हाईवे सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक तस्कर को एक किलो अफीम सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी तस्कर जोधपुर जिले के ओसिया थाना क्षेत्र का निवासी है।