इंदाना गांव में तावडू और पूनहाना सीआईए स्टाफ ने संयुक्त रूप से एक रेड की कार्रवाई की। यह रेड पंजाब से लाई गई एक गाड़ी के मामले से जुड़ी थी, जिसमें आजाद पुत्र सुबे खान, शाहिद पुत्र खुर्शीद और शाहरुख पुत्र महमूद आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं। घटना के दौरान गांव वालों ने पुलिस पर पथराव किया और हवाई फायरिंग भी की, जिससे पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचा।