नवाबगंज थाना क्षेत्र के उमरिया के पंडित पुरवा में बुधवार की सुबह ई रिक्शा चालक संगम लाल उर्फ भोला शुक्ल उम्र 46 पुत्र प्रेम शुक्ला का शव गांव के पास झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग सुबह शौच के लिए निकले तो झाड़ियों में पड़ा शव देखा थोड़ी दूर पर रिक्शा भी खड़ा था। मृतक अयोध्या में ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था।