खबर आज 26 अगस्त सुबह 7:30 बजे पलारी विकासखंड के पीएचसी और रोहासी में नगर अध्यक्ष नंदेश्वर साहू और रोहासी पीएचसी RMA डॉक्टर करण देवांगन के हुए ऑडियो वायरल मामले में दोनों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नगर अध्यक्ष नंदेश्वर साहू ने कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। डॉ करण देवांगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी देने की बात कही है।