गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने शनिवार दोपहर करीब 12 बजे दौलतपुर चौक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड सुविधा का शुभारंभ किया। ल्यूमिन्स उद्योग के सहयोग से ₹14 लाख की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की गई है। घनारी के रमन कालिया ने एसी सहित फर्नीचर उपलब्ध करवाया। सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को महिलाओं को अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध होगी।