राजापुर के रमपुरिया पतेर गांव में सोमवार की शाम 5:30 बाइक की टक्कर से 75 वर्षीया वृद्ध महिला विदईया पत्नी रामौतार की मौत हो गई। मृतका घर से रोड किनारे किनारे मैदान शौचक्रिया के लिए मैदान जा रही थी ,तभी उसे बाइक ने टक्कर मार दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज मंगलवार की दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।