चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर राजस्व महा-अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हर पंचायत के लिए पंचायत वार एक काउंटर बनाया गया है इसके तहत चरपोखरी प्रखंड के सियाडीह, मलौर, पसौर ठकुरी, नगरी, सोनवर्षा सहित अन्य पंचायत के लोगों ने विशेष शिविर में आवेदन दिया।