सदर कोतवाली क्षेत्र के मझवार रेलवे रोड पर पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 38 ब्लू लाइम देशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि तस्कर शराब को पिट्ठू बैग में भरकर ट्रेन के माध्यम से बिहार ले जा रहा था। पुलिस ने जानकारी शुक्रवार दोपहर दी है। गिरफ्तार तस्कर शिवशंकर कुमार बिहार राज्य का निवासी है।