दोसा सेन समाज की नारायणी माता की 26वीं पदयात्रा शुक्रवार को प्रात करीब 10:00 बजे दौसा के दाऊजी बलदाऊ जी मंदिर से झंडा पूजन के साथ शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकली लेकिन इस पदयात्रा के दौरान नागोरी पुलिया पर नारायण माता के पदयात्रा और मुस्लिम समुदाय के 12 वफा के त्योहार पर निकल रहे झंडा जुलूस एक साथ निकले दोनों ही समुदाय के द्वारा एक दूसरे को बधाई दी