वजीरगंज थानाक्षेत्र के बलेश्वरगंज दुर्जनपुर मार्ग पर बरईपारा स्थित फुस के घर में सोमवार सुबह 8 बजे गैस लीकेज के बाद लगी आगव सिलेंडर विस्फोट से गृहस्थी जल कर खाक हो गयी। गनीमत रही कि कोई इसके चपेट में नहीं आया।विस्फोट इतना भयानक था कि इसके टुकड़े सौ मीटर दूर तक जा गिरे। कमलावती पत्नी स्वर्गीय जोगिलाल सोमवार सुबह चाय बना रही थी कि अचानक सिलेंडर में आग लग गयी।