गुरूवार की शाम करीब 6 बजे शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शामली रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में रूई मंडी निवासी कन्हैया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से 730 रूपए की नकदी, सट्टा पर्चा और पेन बरामद किया गया है। केस दर्ज कर लिया गया है।