गोड्डा : सड़क पर गड्ढों का साम्राज्य, लोग रोज़ हो रहे हादसे का शिकार गोड्डा की सड़कों पर आपका स्वागत है… और अगर आप सोच रहे हैं कि सड़कें सिर्फ गाड़ियों के लिए बनी हैं, तो जनाब आप गलत हैं। यहाँ सड़क पर गाड़ी कम और गड्ढे ज़्यादा चलते हैं। महागामा मुख्य मार्ग के दो मोही चौक, एनएच 133 पर गड्ढों का जलवा ऐसा है कि इन्हें अब सड़क का ‘VIP गेस्ट’ कहा जाने लगा है। क