खमरिया थानांतर्गत चुलभा के पास गुरुवार की सुबह मटामर से रांझी सैटिंग की पटिया लेने बाइक से जा रहे राहुल रजक का रास्ता 3 बदमाशो ने रोकते हुए लूट की नीयत से राहुल के ऊपर ब्लेड से हमला कर जेब मे रखे 5 हजार रु लूट लिए और फरार हो गए।वही घायल ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तालाश शुरू की।